News & Current Event
Follow Us
PG Level
द्विवर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एम0 ए0)
(1) एम0 ए0 अर्थशास्त्र।
(2) एम0 ए0 (हिन्दी)।
(3) एम0 ए0 (समाजशास्त्र)।
(4) एम0 ए0 (अंग्रेजी)।
प्रतिबन्ध -
स्नातक स्तर पर अंग्रेजी साहित्य विषय रखने वाली छात्राओं को ही एम0ए0 अंग्रेजी में प्रवेश दिया जायेगा।
प्रवेश समिति की बैठक द्वारा अनुमोदित नियमावली
सभी संकायो की स्नातक/स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रथम वर्ष के लिये आवेदन पत्रों के पंजीकरण की अंतिम तिथि
विश्वविद्यालय के द्वारा घोषित होती है तथा शुल्क आदि जमा करके प्रवेश प्राप्त करने की अंतिम तिथि विश्वविद्यालय के
नियमानुसार मान्य है। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि के पश्चात् किसी भी कक्षा में प्रवेश (असामान्य परिस्ािितियों को
छोड़कर) नही लेने की व्यवस्था है। एैसे अभ्यर्थी जिनका परीक्षफल घोषित नही हुआ है अथवा रोका गया है, परीक्षाफल घोषित
होने के 15 दिन के अन्दर कक्षा में स्थान उपलब्धता के अनुसार प्रवेश लेने की व्यवस्था है।
प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार
स्नातक स्तर पर द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर
कक्षाओं की कक्षायें प्रारम्भ करने की तिथि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार
प्रथमवर्ष के लिये शुल्क जमा करने के पश्चात् प्रवेश की अन्तिम तिथि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार
प्रथम वर्ष की कक्षायें प्रारम्भ होने की तिथि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार
1. महाविद्यालय के स्नातक/स्नातकोत्तर कक्षाओं के द्वितीय वर्ष में संबंधित पिछले वर्ष की कक्षाओं उर्त्तीण होने वाली
छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। यदि उनका प्रवेश अन्य नियमों के अन्तर्गत प्रतिबन्धित न हो।
2. ऐसे छात्रायें जिन्होने स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष या स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उर्त्तीण की
हो और 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों तो द्वितीय वर्ष में संस्थागत छात्रा के रूप में प्रवेश ले सकेंगी।
3. किसी कक्षा में अनुतीर्ण छात्रा पुनः संस्थागत छात्रा के रूप में प्रवेश नहीं लेंगे। वे छात्रायें भूतपूर्व छात्रा के रूप में परीक्षा
में सम्मिलित हो सकेगीं।